This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Friday, March 31, 2023

Thursday, March 30, 2023

New best story on Hacker News: 50% of new NPM packages are spam

50% of new NPM packages are spam
462 by miohtama | 300 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: Universal Speech Model

Universal Speech Model
510 by yamrzou | 192 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: There's something off about LED bulbs

There's something off about LED bulbs
567 by brainfog | 853 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: Senate Bill to Ban TikTok

Senate Bill to Ban TikTok
516 by WUMBOWUMBO | 648 comments on Hacker News.


Wednesday, March 29, 2023

New best story on Hacker News: Pause Giant AI Experiments: An Open Letter

Pause Giant AI Experiments: An Open Letter
469 by jiripospisil | 697 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: The age of average

The age of average
489 by kloch | 243 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: Launch HN: Play.ht (YC W23) – Generate and clone voices from 20 seconds of audio

Launch HN: Play.ht (YC W23) – Generate and clone voices from 20 seconds of audio
449 by hammadh | 455 comments on Hacker News.
Hey HN, we are Mahmoud and Hammad, co-founders of Play.ht, a text-to-speech synthesis platform. We're building Large Language Speech Models across all languages with a focus on voice expressiveness and control. Today, we are excited to share beta access to our latest model, Parrot, that is capable of cloning any voice with a few seconds of audio and generating expressive speech from text. You can try it out here: https://ift.tt/BkH2XFi . And there are demo videos at https://www.youtube.com/watch?v=aL_hmxTLHiM and https://www.youtube.com/watch?v=fdEEoODd6Kk . The model also captures accents well and is able to speak in all English accents. Even more interesting, it can make non-English speakers speak English while preserving their original accent. Just upload a non-English speaker clip and try it yourself. Existing text to speech models either lack expressiveness, control or directability of the voice. For example, making a voice speak in a specific way, or emphasizing on a certain word or parts of the speech. Our goal is to solve these across all languages. Since the voices are built on LLMs they are able to express emotions based on the context of the text. Our previous speech model, Peregrine, which we released last September, is able to laugh, scream and express other emotions: https://ift.tt/TC2S0Pe... . We posted it to HN here: https://ift.tt/DyE92XP . With Parrot, we've taken a slightly different approach and trained it on a much larger data set. Both Parrot and Peregrine only speak English at the moment but we are working on other languages and are seeing impressive early results that we plan to share soon. Content creators of all kinds (gaming, media production, elearning) spend a lot of time and effort recording and editing high-quality audio. We solve that and make it as simple as writing and editing text. Our users range from individual creators looking to voice their videos, podcasts, etc to teams at various companies creating dynamic audio content. We initially built this product for ourselves to listen to books and articles online and then found the quality of TTS is very low, so we started working on this product until, eventually we trained our own models and built a business around it. There are many robotic TTS services out there, but ours allows people to generate truly human-level expressive speech and allows anyone to clone voices instantly with strong resemblance. We initially used existing TTS models and APIs but when we started talking to our customers in gaming, media production, and others, people didn't like the monotone robotic TTS style. So we doubled down in training a new model based on the new emerging architectures using transformers and self supervised learning. On our platform, we offer two types of voice cloning: high-fidelity and zero-shot. High-fidelity voice cloning requires around 20 minutes of audio data and creates an expressive voice that is more robust and captures the accent of the target voice with all its nuances. Zero-shot clones the voice with only a few seconds of audio and captures most of the accent and tone, but isn’t as nuanced because it has less data to work with. We also offer a diverse library of over a hundred voices for various use cases. We offer two ways to use these models on the platform: (1) our text to voice editor, that allows users to create and manage their audio files in projects, etc.; and (2) our API - https://ift.tt/0OnreIz . The API supports streaming and polling and we are working on reducing the latency to make it real time. We have a free plan and transparent pricing available for anyone to upgrade. We are thrilled to be sharing our new model, and look forward to feedback!

Monday, March 27, 2023

New best story on Hacker News: CFTC sues Binance and CEO Changpeng Zhao [pdf]

New best story on Hacker News: Show HN: Apple Notes Liberator – Extract Notes.app Data and Save It as JSON

Show HN: Apple Notes Liberator – Extract Notes.app Data and Save It as JSON
527 by kello | 95 comments on Hacker News.
Hey there! I just released the first version of a project I’ve been working on solves a very specific problem that perhaps only I have. I welcome any and all feedback, even if you just want to drop in to say that this is a hot piece of garbage!

New best story on Hacker News: Apple passwords deserve an app

Apple passwords deserve an app
588 by ttepasse | 247 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: Ask HN: How are you using GPT to be productive?

Ask HN: How are you using GPT to be productive?
580 by yosito | 703 comments on Hacker News.
With GPT so hot in the news right now, and seeing lots of impressive demos, I'm curious to know, how are you actively using GPT to be productive in your daily workflow? And what tools are you using in tandem with GPT to make it more effective? Have you written your own tools, or do you use it in tandem with third party tools? I'd be particularly interested to hear how you use GPT to write or correct code beyond Copilot or asking ChatGPT about code in chat format. But I'm also interested in hearing about useful prompts that you use to increase your productivity.

New best story on Hacker News: Windows needs to stop showing tabloid news

Saturday, March 25, 2023

New best story on Hacker News: Judge decides against Internet Archive

Judge decides against Internet Archive
784 by sohkamyung | 538 comments on Hacker News.


Friday, March 24, 2023

New best story on Hacker News: Gordon Moore has died

Gordon Moore has died
842 by mepian | 80 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: We updated our RSA SSH host key

We updated our RSA SSH host key
804 by todsacerdoti | 361 comments on Hacker News.


Thursday, March 23, 2023

New best story on Hacker News: ChatGPT Plugins

ChatGPT Plugins
671 by bryanh | 272 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: Little Snitch Mini

Little Snitch Mini
625 by robenkleene | 203 comments on Hacker News.


Tuesday, March 21, 2023

New best story on Hacker News: So you've installed `fzf` – now what?

So you've installed `fzf` – now what?
533 by hiAndrewQuinn | 158 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: DPReview.com to close

DPReview.com to close
493 by int_daniel | 196 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: Adobe Firefly: AI Art Generator

Adobe Firefly: AI Art Generator
509 by adrian_mrd | 291 comments on Hacker News.


New best story on Hacker News: Zero-1-to-3: Zero-shot One Image to 3D Object

New best story on Hacker News: Web fingerprinting is worse than I thought

Web fingerprinting is worse than I thought
501 by Bright_Machine | 430 comments on Hacker News.


App Kaise Banaye? (Free+बिना कोडिंग) मोबाइल से और पैसे कमाये

 App Kaise Banaye - दोस्तों Mobile के Apps ज्यादातर Apps Developer द्वारा बनाये जाते हैं, लेकिन Apps को बिना Coding के भी बनाया जा सकता है. आज हम इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. Free App कैसे बनाये, Coding से App कैसे बनाये, Android App और (iPhone) iOS Apps कैसे बनाते हैं, साथ ही उस बनाये गए App से पैसे कैसे कमाते हैं यह भी बताने वाले हैं.

App Kaise Banaye

अगर आपको App बनाना है तो यह जानना जरुरी है की App Development क्या होता है. हम चाहते हैं की हमारे पाठकों को पूरी जानकारी मिलनी चाहिए. इसीलिए पहले App Development के बारे में जान लेते हैं. उसके बाद अपना खुद का App बनाने के सभी तरीको को बताया जायेगा.

अगर आपको इस क्षेत्र में ज्यादा जानकारी नहीं है और कोई अच्छा ऐप बनाना चाहते हैं तो किसी ऐप डेवलपर को हायर कर लें, कुछ जटिल चीजें आसानी से समझ नहीं आती हैं.


App डेवलपमेंट क्या है (App Development in Hindi)

किसी भी ऐप को बनाने की प्रक्रिया को App Development कहा जाता है. प्रक्रिया में App को Design करना, Visualization और Final Testing की जाती है. आमतौर पर App Development के लिए Coding (जैसे HTML, Java या C++) की नॉलेज होनी जरुरी होती है, लेकिन बिना Coding के भी App बनाये जा सकते हैं.

ऐप डेवलपमेंट के अंतर्गत Computer, Android, iOS आदि के लिए एप्लीकेशन बनाए जाते हैं. इन ऐप्स को बनाने का काम ऐप डेवलपर करते हैं. अब चलिए जान लेते हैं की कैसे आप बिना Coding के ऐप बना सकते हैं.




App Kaise Banaye (How to Make App in Hindi)

App बनाने के लिए एक वेबसाइट की जरुरत पड़ेगी जिसका नाम है "AppsGeyser". यह वेबसाइट Free में App बनाने और उसे Download करने के सुविधा देती है. इस Website से App बना कर पैसे भी कमा सकते हैं. Google में उसके नाम को सर्च कर वेबसाइट में जा सकते हैं. इस वेबसाइट से ऐप बनाने का तरीका नीचे बताया गया है.

[1] वेबसाइट में कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा.

एंड्राइड एप्प कैसे बनाया जाता है

[2] सबसे पहले Create app पर क्लिक करें.

[3] अगले पेज में दो आप्शन मिलेंगे. अगर आप App बनाने के बाद उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो Create App to Earn सेलेक्ट करें या अगर आपका कोई बिज़नस है जिसे आप ग्रो करना चाहते हैं और Ads चला कर ऐसे नहीं कमाना कहते हैं तो Create App to Grow सेलेक्ट करें.

अपना खुद का ऐप कैसे बनाएं

[4] अब और भी ज्यादा आप्शन आयेंगे. Business टैब में Business website, Youtube Channel, Facebook Page, जो लोग शायरी या चुटकुले वाली वेबसाइट बनाना चाहते हैं उनके लिए Text Page, Coding जानने वालो के लिए HTML Code या PDF से भी App बनाने के लिए आप्शन मौजूद हैं. यह टैब Business को Grow करने के लिए है, पैसे कमाने के लिए नहीं.

App banane ka tarika

[5] जब आप Individual टैब से सेलेक्ट करते हैं तो इससे पैसे कमाए जा सकते हैं. इस टैब में Website, Video Call, Messenger, Web Browser, Wallpaper(Live wallpaper), Photo Editor, Media/Music Player आदि के लिए Apps बना सकते हैं. इसके अलावा Tiktok, Likee जैसा Video App, Quiz App, Mobile TV App, How-to Guide या कोई Game भी बना सकते हैं.

Play store par app kaise banaye

[6] हमने Individual टैब में Website App बनाना सेलेक्ट किया हुआ है. जिसमे अब आपको वेबसाइट का URL डालना है फिर Next पर क्लिक करें.(ध्यान रहे की Website आप्शन में अगर वह वेबसाइट आपकी है तभी आप उससे पैसे कमा सकेंगे)

App kaise banate hain

[7] इसके बाद Color Scheme सेलेक्ट करना है, अगर Website के Color ही इस्तेमाल करना है तो कुछ Select ना करें, क्योकि वह By Default सेट रहता है. बस Next बार क्लिक कर दें.

App se paise kaise kamaye

[8] इसके बाद App का Layout सेलेक्ट करें, कि Slider रखना है या Bottom Menu या Tabs रखना है फिर नीचे दिए गए Next आप्शन को सेलेक्ट करें.

App kaise banaye hindi

[9] इसके बाद App को एक Name दें. नाम छोटा रखें और कुछ अलग रखें जिससे आसानी से याद रखा जा सके इससे Branding बढती है. फिर Next पर क्लिक करें.

Mobile app kaise banaye

[10] अब उस App का icon सेलेक्ट करना है, वेबसाइट के आइकॉन को भी रख सकते हैं या Custom Icon भी Upload कर सकते हैं. इसके बाद Next पर क्लिक करें.

एप्प कैसे बनाये मोबाइल से

[11] इसके बाद सिर्फ आपको CREATE पर क्लिक करना है, और आपका App बनना शुरू हो जायेगा.

App kaise banaye mobile se

[12] अब आपको इस App को Test, Use या Download करने के लिए अपने Gmail ID या Facebook ID से Sign up करना है. आप चाहें तो अपने Business Email और एक Password बना कर भी Sign up कर सकते हैं.

App kaise banaye

[13] इसके बाद आपके AppsGeyser अकाउंट का Dashboard ओपन हो जायेगा. जहां ऊपर में Download का Icon मिलेगा उस पर क्लिक करें.

मोबाइल ऐप कैसे बनाये

[14] इसके बाद आप अपने आप को हासिल करने के लिए या तो Email में मंगवाने के लिए Email ID डाल सकते हैं या वहीँ पर Download it directly में .apk वाले आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं या नीचे दिए गए QR Code को Scan कर के भी Download कर सकते हैं.



Computer से App कैसे बनाये

अगर आपके पास Computer उपलब्ध है तो इससे App बनाने के लिए बहुत सारी वेबसाइट हैं जैसे की TheAppBuilder, Appy Pie, AppMachine, GameSalad, BiznessApps और AppMakr आदि. इनके अलावा उपर बताए गए तरीके से भी App बना सकते हैं, सारे Steps Same हैं.

साथ ही अगर आपको Coding की जानकारी है तब तो सोने पे सुहागा हो जायेगा, क्योकि Coding की मदद से आप जैसा चाहें वैसा App बना सकते हैं. अगर आपको जानना है की Coding Se App Kaise Banate Hain तो इसके बारे में हमने अंत में बताया हुआ है.


Apple iPhone (iOS) App Kaise Banaye

आपके पास Apple का iPhone है तो इसके लिए iOS Operating System App बनाने के लिए एक Easy to use वेबसाइट AppyPie App maker है. इस वेबसाइट की मदद से बिना कोडिंग के App बनाया जा सकता है. बाद में उस App को Edit भी किया जा सकता है, और इससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं. 

इस वेबसाइट से Apple iPhone(iOS) App बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गयी है.

Step 1:- सबसे पहले AppyPie वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें.

Step 2:- इसके बाद Get Started पर क्लिक करें.

iOS App Kaise Banaye

Step 3:- अब नए पेज में अपने App का नाम डालें और Next पर क्लिक करें.

iPhone App Kaise Banaye

Step 4:- इसके बाद बनने वाले App की Category सेलेक्ट करें.

Earning app kaise banaye

Step 5:- अब उसकी Color Scheme सेलेक्ट करें.

App se paise kaise kamaye

Step 6:- इसके बाद Account Create करने के लिए बोला जायेगा, यहाँ Save & Continue पर क्लिक करें.

App kaise banaya jata hai

Step 7:- अब Email और Password डालकर या Google Account से Sign up करें.

Apna khud ka app kaise banaye

Step 8:- इसके बाद उस App को Design करें और उसे Costomize करें उसके बाद Save कर दें.

New app kaise banaye

दोस्तों यह वेबसाइट Paid है, इससे iPhone (iOS) App बनाने के लिए कुछ पैसे लगते हैं. इसीलिए इस वेबसाइट से App बाबाने से पहले इसकी Pricing जरुर देख लें. अगर आपके पास पैसे हैं तभी इस वेबसाइट से App बना सकते हैं.



Coding से App कैसे बनाये

यदि आप iOS के लिए Swift या Objective-C के साथ Coding कर रहे हैं, तो आप Xcode की मदद लें. Android Developers को Android Studio के बारे में सीखना होगा. ये ऐसे Programme हैं जो आपको केवल Code के साथ छेड़छाड़ करने के बजाय Android App और iOS App को Design और Publish (Create) करने के लिए आवश्यक Tools प्रदान करते हैं.

Android Studio Se App Kaise Banaye या Coding se App Kaise Banaye - अगर आपको Coding की नॉलेज है तो नीचे दिए गए विडियो में बताये अनुसार Coding कर के App बना सकते हैं.



App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों जब हम कोई App बनाते हैं तो इसके पीछे हमारा एक मकसद होता है, जैसे की Business को Grow करना, Customers Gain करना या फिर उस बनाये गए App से पैसे कमाना. अगर आपका भी मकसद उस App से पैसे कमाना है तो इसके लिए कुछ Tips हैं जो हमने नीचे बताये हैं.

Google Adsense

अगर आपने अपनी ही किसी वेबसाइट या Youtube Channer को App में Convert किया हुआ है या फिर कोई Tool App या अन्य कोई App बनाया है जिसमे सिर्फ आपका Copyright है तो उसे आप Google Adsense से Monetize कर सकते हैं. इससे उस App में Google के Ads दिखेंगे और उन Ads में क्लिक होने पर आपको पैसे मिलेंगे.


Affiliate Marketing

Affiliate Marketing किसी App से पैसे कमाने के लिए एक अच्छा साधन हो सकता हैं अगर आप इसका इस्तेमाल समझदारी से करें. Affiliate Marketing में आपको कोई Product Sell करना होता है. अगर वह Product Sell हो जाता है तो आपको Comission मिलता है.

Amazon, Flipkart, Hostinger और BigRock जैसी कंपनियाँ भारत में भी Affiliate Programms चलाती हैं. बस उन Programms में हिस्सा लेकर इनके Product के लिंक्स को अपने App में जोड़ें और पैसे कमाए.



FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

1.Video ऐप कैसे बनाये

उत्तर:- Video ऐप बनाने के लिए

[1] सबसे पहले AppsGyser वेबसाइट में जाएँ.

[2] Create App पर क्लिक करें.

[3] इसके बाद Individual टैब में जाएँ.

[4] स्क्रॉल कर के Video App सेलेक्ट करें.

[5] अपने App को डिजाईन कर के पब्लिश करें.


2.Professional ऐप कैसे बनाये

उत्तर:- अगर आपको एक Proffesional ऐप बनाना है तो इसके लिए Coding अनिवार्य है. App बनाने वाली Websites से सिर्फ Unproffesional Apps ही बनाये जा सकते हैं, लेकिन Coding की मदद से अच्छे से अच्छा App बनाया जा सकता है. जिसे आप खुद Design करेंगे.


3.एंड्राइड ऐप कैसे बनाये

उत्तर:- एक एंड्राइड ऐप बनाने के लिए Mymobileapp.online वेबसाइट पर जाएँ. इसके बाद निचे स्क्रॉल करके दिए गए बॉक्स में अपने Website या Youtube Channel का लिंक डालें. फिर Get Started पर क्लिक करें.


4.प्ले स्टोर पर एप्प कैसे बनाये

उत्तर:- प्ले स्टोर पर एप्प बनाने के लिए एक Developer Account खोलना पड़ता है, जिसमे $25 की फीस सिर्फ एक बार लगती है. फिर जितने चाहें उतने Apps पब्लिश सकते हैं. बताये गए तरीकों से Apps बनायें और Publish करें.


अंतिम शब्द

हमने आपको Apps बनाने के बहुत सारे तरीके बताये. उम्मीद है आपने अपना मन पसंद App बना लिया होगा और उसे Install और Publish भी कर लिया होगा. आपको हमारा यह लेख App Kaise Banaye कैसा लगा हमें Comment कर के बताएं. 

इसके अलावा कोई परेशानी है तो उसे भी बताएं. साथ ही लेख पसंद आये तो इसे Social मीडिया में शेयर करना ना भूलें.

पीडीएफ क्या है? PDF कैसे बनाये जानिये सभी तरीके 2023

 PDF Kaise Banate Hain - दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे पीडीएफ कैसे बनाये, Image to PDF और Google Drive, Whatsapp तथा Camscanner से पीडीएफ कैसे बनाये. आज इस तकनीकी के दौर में काफी सारे काम मोबाइल से ही किये जा सकते हैं. लोग भी यही चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा मेहनत न करनी पड़े और सारे काम Mobile से ही हो जाये.

पीडीऍफ़ क्या है और कैसे बनाये जानिये सभी तरीके

आप सभी ने Pdf फाइल के बारे में जरुर सुना होगा. यह आजकल काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है.  

इसीलिए कभी न कभी इसे बनाने की जरुरत पड़ ही जाती है, लेकिन उसी समय अगर आपको Pdf बनाना न आता हो तो परेशानी हो सकती है. इसीलिए आज हम आपको बताने वाले हैं की Pdf kaise bante hain, इससे पहले हम यह जान लेते हैं की Pdf file क्या होता है?


पीडीएफ क्या है [What is PDF in Hindi]

Pdf का पूरा नाम Portable Document Format (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) होता है. यह फाइल का फॉर्मेट होता है. जिस प्रकार विडियो के लिए .MP4, इमेज के लिए .JPG, .PNG उसी प्रकार पीडीएफ फाइल के लिए .PDF होता है. इसे सबसे पहले Adobe सॉफ्टवेर कंपनी द्वारा बनाया गया था.

इसे सभी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जैसे- कंप्यूटर मोबाइल या टेबलेट में Open किया जा सकता है तथा इसे Print करने में भी आसानी होती है. इसके बाद इसकी खासियत की वजह से काफी जल्दी चलन में आ गया. 

हम किसी भी टेक्स्ट या image फाइल को Pdf में कन्वर्ट कर के उसे संरक्षित कर सकते हैं. इस फॉर्मेट को Email, Whatsapp के जरिये भेजना और कहीं Share करना भी बहुत आसान है.

बहुत सारे फोटोज या बड़े Document को बार बार भेजने में दिक्कत हो सकती है इसीलिए सभी फोटोज को Pdf में कन्वर्ट कर के भेज सकते हैं. Pdf में कन्वर्ट करने के बाद उसकी Size छोटी हो जाती है. 

इसके अलावा जरुरी Documents की Pdf फाइल बना कर ऑनलाइन स्टोरेज जैसे- Google Drive, Dropbox या OneDrive में सेव कर सकते हैं.


PDF Kaise Banate Hain

Pdf बनाने के लिए आपको एक एप्प की जरुरत पड़ेगी जिसका नाम Camscanner है. यह एप्प आपको Play Store में मिल जाएगी या फिर यहीं पर एप्प के नाम पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद इसे इंस्टाल कर के Open कर लेना है. इसके बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है-

1. ऐप को Open करने पर कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा. इसे बायीं तरफ स्वाइप करना है.

pdf kese bnate h phoneme

2. अब यहाँ Use Now पर क्लिक करें.

pdf file kaise banaye laptop me

3. इसके बाद निचे कोने में दिए Camera के आइकॉन पर क्लिक करें.

whatsapp se pdf kaise banaye

4. अब Import पर क्लिक करें. आप चाहें तो किसी Document का फोटो खीच कर उसका Pdf बना सकते हैं, या Image के अलावा दुसरे फॉर्मेट के फाइल का Pdf बनाना चाहते हैं तो Import files पर क्लिक करें. अगर आप वहीँ पर दिए गए Image to Text के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो उससे किसी भी फोटो को Text (लिखावट या स्केच) के रूप में Pdf बना सकते हैं.

camscanner se pdf kaise banaye

5. Import या Import files में क्लिक करने के बाद files या images को सेलेक्ट करें.

photo ko pdf kaise banaye

6. इसके बाद ऊपर Import पर क्लिक करें.

7. अब ऊपर दिए गए PDF के आइकॉन पर क्लिक करें.

google drive se pdf kaise banaye

8. इसके बाद आपका Pdf फाइल कुछ ही सेकंड्स में बन जायेगा. अब आप उसे कहीं भी शेयर कर सकते हैं.

mobile phone se pdf file kaise banaye


Online Mobile से PDF कैसे बनाये

Online PDF Kaise Banate Hain - अगर आपको ऊपर दिए गए विधि में कोई दिक्कत आ रही हो या वह तरीका पसंद न आ रहा हो तो आप Online भी Pdf बना सकते हैं. इसके लिए बहुत सारे वेबसाइट इन्टरनेट में उपलब्ध हैं. ऐसी ही एक काफी पोपुलर साईट smallpdf.com है. इस साईट में जाने पर आपको बहुत सारे टूल्स फ्री में मिल जायेंगे. इससे आप Computer या Laptop में भी Pdf बना सकते हैं. निचे विडियो में इस साईट से पीडीएफ बनाने का पूरा प्रोसेस दिया हुआ है.

इस साईट में आप Pdf फाइल को Edit कर सकते हैं, अनचाहे Pages को डिलीट कर सकते हैं, उसे Compress कर के और छोटा कर सकते हैं एवं फोटो, Word Document, Exel शीट आदि को भी Pdf में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी Pdf फाइल को प्रोटेक्ट कर सकते हैं, अर्थात उसमे कोई Password लगा सकते हैं. जिससे वह सुरक्षित रहे. साथ ही किसी भी Pdf को Exel, Word डॉक्यूमेंट या फोटो में भी बदल सकते हैं.


Google Drive से Pdf कैसे बनाये

आजकल के Smartphones में Google Drive एप्प इन-बिल्ट दिया रहता है. इसीलिए इस एप्प को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस एप्प का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन स्टोरेज के लिए किया जाता है, लेकिन आप इससे भी Pdf बना सकते हैं, जो की काफी ज्यादा आसान भी है. Google Drive से Pdf बनाने के लिए बस आपको एप्प को Open करना है और निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है-

Step 1) Open करने के बाद + के आइकॉन पर क्लिक करना है.

Computer Laptop me Pdf kaise banaye

Step 2) इसके बाद Scan पर क्लिक करें.

Mobile me pdf kaise banaye

Step 3) अब जिस Document का Pdf बनाना है उसका फोटो खीचें.

Android Phone me Pdf kaise banaye

Step 4) इसके बाद आप चाहें तो उसे Crop कर के सही आकार दे सकते हैं, उसका कलर सेलेक्ट कर सकते हैं तथा और भी पेज जोड़ना चाहते हैं तो + के आइकॉन पर क्लिक करें.

Make Pdf in Mobile in Hindi

Step 5) इसके बाद Save पर क्लिक करें.

Step 6) अब Rename करके फिर Save पर क्लिक करें.

पी डी एफ कैसे बनाये

Step 7) इसके बाद वह फाइल Pdf बनकर अपलोड होने लगेगी.

पीडीएफ कैसे बनाते हैं फोन में

Step 8) जब वह अपलोड हो जाये उसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके डाउनलोड तथा Share कर सकते हैं.


Whatsapp से Pdf कैसे बनाये

Whatsapp से Pdf बनाने के दो तरीके हैं. एक तो आप स्क्रीनशॉट ले कर CamScanner में Pdf बना सकते हैं. दूसरा Whatsapp में ही अगर आप किसी भी Chat को खोलते हैं, उसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके More पर क्लिक करते हैं तो वहीँ पर Export Chat का आप्शन रहता है उस पर क्लिक करें.

(1) इसके बाद Without Media सेलेक्ट कर के Gmail सेलेक्ट करना है. अब उसे अपनी ही Gmail ID में भेज देना है. अब जो Email आपको मिला है वहां Attatchment में एक txt फाइल मिलेगी, उसे डाउनलोड कर लें.

(2) इसके बाद आपको एक एप्प की जरुरत पड़ेगी जिसका नाम WPS Office है. यह एप्प आपको Play Store में आसानी से मिल जाएगी. उसे डाउनलोड कर लें.

(3) इसके बाद फाइल मेनेजर में जा कर उस txt फाइल को Open करें. जब आप Open करेंगे तो Open With का आप्शन आएगा, वहां पर WPS Office सेलेक्ट करें. WPS Office में थ्री डॉट पर क्लिक करें और Export to PDF सेलेक्ट करें. इसके बाद आपकी Whatsapp Chat एक Pdf में कन्वर्ट हो जाएगी.



Photo को Pdf कैसे बनाये

अक्सर लोगों का यह सवाल भी रहता है की Photo Ko Pdf Kaise Banaye, तो इसके लिए आप CamScanner, smallpdf वेबसाइट, Google Drive तथा WPS Office का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने ज्यादातर मेथड फोटोज के लिए ही बताये हैं, क्योकि Documents के फोटोज सभी के पास उपलब्ध हो जाते हैं. इसीलिए आप सभी मेथड से फोटोज से Pdf बना सकते हैं.

आज आपने सीखा

हमने आपको पीडीएफ बनाने के काफी सारे तरीके बताये हैं. हमें उम्मीद है की आपको इस लेख से काफी कुछ सीखने को मिला होगा. आजकल Pdf लगभग हर सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थाओ में जानकारी या सुचना देने के लिए उपयोग किया जा रहा है क्योकि इसे आसानी से Print किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 

इसीलिए यह जरुरी हो जाता है की आपको भी Pdf बनाना आये. आपको हमारा यह लेख PDF Kaise Banate Hain कैसा लगा हमें Comment में बताएं. इसके साथ ही अगर लेख पसंद आया हो तो इसे Share कर दूसरों तक भी पहुचाएं.